बोले लालू के बड़े लाल तेजप्रताप
पत्रकारो के सवाल पटना में गुरुवार को लालू के बड़े लाल भड़क गए और बोलेे कौेन है चंद्रिका यादव। देश में लोग सिर्फ राजद सुप्रीमो लालू यादव को जानते है, लालू यादव के नाम पर विधायक हो गए, इसवार के चुनाव में वह कुर्सी भी चली जाएगी। एक सवाल पर तेज ने कहा किसी के आनेे-जाने से आरजेडी पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है, कुछ दिन और इंतजार किजिए, जेडीयू से दो दर्जन विधयाक आरजेडी में आएंगे। सभी उनके संपर्क में है।