बिहार में फिर मिले 13 हजार 466 केस
बिहार में लाॅक डाउन में भी कोरोना का कहर बरकरार है, कोरोना से दिल्ली और मुंबई का हाल तो और बुरा है, पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में शनिवार को कोरोना से जेडीयू के एमएलसी तनवीर अख्तर की मौत हो गई, उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। हालांकि बिहार में लाॅक डाउन तो लगा दिए गए है, लेकिन उसका अनुपालन सही तरीक से नही हो रहा है, देश में कोरोना मरीजो के आंकड़े बढ़ते जा रहे है, 24 घंटे में 4, 187 लोगो की मौत हो गई तो बिहार में कोरोना से 24 घंटे में फिर 62 लोगो की जाने चली गई, और कोरोना से मध्यप्रदेश में 84, तमिलनाडू में 197, उतराखंड में 137, गुजरात में 119, यूपी में 150 मौते हो चु की है, बिहार में एक लाख 15 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है, 24 घंटे में बिहार में 13 हजार 466 नए कोरोना के नए मरीज सामने आए है, बिहार में 1 लाख 17 हजार का सैंपल लिए गए है, जिसकी रिपोर्ट नही आए है, पटना में फिर 24 घंटे में 2410 नए कोरोना मरीज मिले है, पटना के अस्पतालो का हाल यह है कि अधिकांश अस्पताल के वेड फूल है और नीजी अस्पताल वाले चांदी काट रहे है, नए मरीजो के भर्ती के दौरान सीधे 50 हजार वसूल रहे है, एम्बुलेंस मालिक और चालक भी पीड़ितो को लूट रहा है, हालांकि एक शिकायत पर पटना पुलिस ने एम्बुलेंस चालक और उसके मालिक को हिरासत में ले लिया है, पटना से एक मरीज को बेगुसराय ले जाने के लिए 16 हजार मांग रहा था। मुजपफरपुर में भी कोरोना मरीज के परिजनो का हाल बेहाल है, एक तरफ दव दुकानदार तो लूट ही रहे है, वही दूसरी ओर एसकेएमसीएच ले जाने के लिए एम्बुलेंस वाले दो हजार मांग रहे है। और वही दूसरी ओर जमाखोर भी गरीबो को लूटने में मशगुल है।