कोरोना: रुद्र शक्ति सेना भी बढ़ाए मदद को हाथ

0
817
rudraaa

कई राज्यों में उतरे रुद्र शक्ति सेना के लोग
देश में कोराना के आंकड़े रोज बढ़ रहे है, लाॅक डाउन के छठे दिन भी हजारो गरीब यत्र-तत्र फंसे है, लाॅक डाउन गरीबो पर एक बड़ी मार है, वैसे तो इनके मदद में देश के कई संगठन सामने आए है, उसमें एक रुद्र शक्ति सेना भी है, सेना के लोग पहले तो ऐसे उतर प्रदेश में फंसे हजारो गरीबो को खाने-पीने के साथ दैनिक उपयोग कई समाने दी, अब रुद्र शक्ति सेना के लोग कोरोना से पीड़ित और फंसे लोगो की मदद के लिए उतराखंड की ओर कुच कर गए है, रुद्र शक्ति सेना के लोग जिस राज्य में ऐसे लोगो की मदद के लिए पहुंच रहे है, वहा उन्हें कई पुलिसकर्मियो तथा समाजिक संगठनो का भी सहयोग मिल रहा है, रुद्र शक्ति सेना एक समाजिक संगठन है, बलिया में उसके युवा शक्ति के अध्यक्ष संदीप हिन्दू जी चार दिनो से ग्राम कुसौरी कला कई क्षेत्रो मे जरूरतमंद लोगों तक मास्क व सूखा राशन वितरण करने का कार्य में लगे है, जो अनवरत जारी है, वही देहरादून नारी शक्ति जिला सचिव सरिता हिन्दू जी ने सैकड़ों लोगों के बीच घरेलू सामाग्री वितरण की, वही लाॅक डाउन में फंसे सड़को पे सैकड़ो दिहाड़ी श्रमिको जो रोजगार खो चुके उन कच्ची बस्ती के लोगों को रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति के पदाधिकारीयों ने जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस के सहयोग से खाने का पैकेट रोज दिए जा रहे है, साथ ही यहां रह रहे परिवारों को सूखा राशन भी दिए जा रहे है, सेना के बलिया अध्यक्ष संदीप हिन्दू जी ने बताया कि इस कार्य में जो वर्कर लगे है, उन सभी को सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट वितरित करने को कहा गया है, अगर कोई और ऐसे जरूरतमंद लोग आपके नजर मे हो तो उनकी सूचना रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति जिला देहरादून हेल्पलाइन नंबर 7870300070 पर कॉल कर तुरंत दे, उन्हे आवश्य सहयोग पहुंचाया जाएगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here