पीएमसीएच में कोरोना से एक की मौत
मुंबई में कोरोना का कहर चरम पे है, वहा 55 हजार से अधिक लोग पाॅजेटिव पाए गए है, और 24 घंटे के अंदर 309 लोगो ने दम तोड़ दी है, वहा के सीएम ने ने रविवार को बढ़ते कोरोना को लेकर एक सर्वदलीय बैठक में राज्य में फिर लाॅक डाउन लगाने का संकेत दिए है, दिल्ली में भी कोरोना ने तेजी से पांव पसारना शुरु कर दिया है, दिल्ली के सीएम ने कहा, अस्पतालो के हालात नही सुधरे तो दिल्ली को भी लाॅक करना पड़ सकता है। बिहार के पटना में भी 24 घंटे के अंदर 1431 लोग पाॅजेटिव पाए गए है, कोरोना से दरभंगा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में एक युवक ने दम तोड़ दी। पीएमसीएच में तो मरीजो से 80 वेड फूल हो गए है, बिहार में 24 घंटे में 3469 नए केस सामने आए है।