कोरोना के बाद बिहार की कई नदिया उफनाई

0
695
khagria

खगड़िया डीएम तटबंधो का लिए जायजा
कोरोना से बिहार के हालात बिगड़ते चले जा रहे है, और उधर नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद मुजपफरपुर में बागमती, गंडक और बूढ़ी गंडक नदियो का जलस्तर भी बढ़ रहे है, डीएम चंद्रशेखर सिंह ने गायघाट, कटरा और औराई के सीओ/बीडीओ को संवेदनशील तटबंधो की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवानो को तत्काल तैनात करने का आदेश दिए है, विदित हो कि पिछले साल बूढ़ी गंडक के तटबंध मुशहरी के रजवाड़ा और पोठिया में टूट जाने से शहर के अधिकांश हिस्सा डूब गए थे, खगड़िया में भी कोशी और बागमती का जलस्तर लगतार बढ़ रहा है, जलबृद्वि होने से वहा के कई्र क्षेत्रो मे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, ंखगड़िया के डीएम रविवार को दोनो कोशी और बागमती नदियो के तटबंधो का औचक निरीक्षण किए और निरीक्षण के दौरान साथ गए अभियंताओे जर्जर तटबंधो को तत्काल दुरुस्त करने का आदेश दिए, डीएम वहा से निकलने के बाद अधिकारियों के साथ लगमा, भरपूरा बांध, और विश्वास जमींदारी बांध गए और वहा साथ गए अधिकाारियों कोे बांध की सुरक्षा और चैकस करने का आदेश दिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here