बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना मेें स्वास्थ विभाग पर हमला बोलते हुए कहा, अमेरिका सेे यंत्र आए नही और कागजो पेे भुगतान दिखा दिया गया, कोरोना के नाम पर स्वास्थ विभाग में लूट का धंधा चल रहा है, बिहार में कोरोना का टेस्ट काफी कम हो रहा है, बिहार में जो जांच के लिए यंत्र लाए गए है, उसकी क्षमता 10 हजार से ज्यादा नही हैे, लेकिन स्वास्थ विभाग के आंकड़े में रोज 75 हजार बतया जा रहा है, जो बिल्कुल फर्जी है, आंकड़ा छूपाना लोगो के साथ एक बड़ा धोखा है, सरकार को चुनाव के लिए लोगो के साथ यह खेल नही खेलना चाहिए, इस सवाल को सदन में या सदन के बाहर उठातेे है तो स्वास्थ मंत्री काफी वेचैन हो जाते है, और जबाब देने के बदले छिटाकशी करना शुरु कर देते है, आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, मुजपफरपुर में संक्रमण काफी तेजी सेे बढ़ रहा हैे, कोरोना शहर के अधिकांश हिस्से में दस्तक दे दी है, अस्पतालो में जांच की सुविधा काफी भी कम है। जांच के लिए यहा अस्पतालो में काफी कम किट दिए गए है।