मुख्यमंत्रियो के साथ खत्म हुई पीएम की बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना को लेेकर 10 राज्यो के सीएम के साथ समीक्षा बैठक की। सभी से फिडबैक लेने के बाद पीएम ने पत्रकारो से कहा, देश में अभी 6 लाख से ज्यादा एक्टिव केस है, जो कम नही है, देश के 10 राज्यो बिहार, यूपी, गुजरात और तलंगना में कोरोना के 80 फिसद केस बढ़े है, जिसे रोकना आवश्यक है, अभी राज्यो ने जो कंटेटमेंट जोन तय किए है, उसे बिल्कुल अलग कर देना है, फिलहाल देश में टेस्टिंग रेट काफी कम है, कोरोना परास्त करने के लिए उसे बढ़ाना होगा। अभी 10 राज्यो में 7 लाख टेस्ट किए जा रहा है, उसे बढ़ना होगा। हालांकि अन्य देशो से भारत में मृत्यु दर काफी कम है।