कोरोना काल में शुरु हुए चुनाव की तैयारिया

0
712
vote

आयोग ने दिए नए वोटर का संकेत
वैसे तो निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान सभा चुनाव कराने का कोई एलान नही किया है, लेकिन बिहार के अधिकांश राजनीति पार्टिया चुनाव की तैयारिया शुरु कर दी है, बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने संभावित चुनाव के मध्येनजर अधिकारियों को नए वोटर कार्ड बनाने का आदेश दिए है, पत्रकारो के सवाल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, बिहार में बाहर रहे 25 लाख से ज्यादा मजदूर आए है, सभी बिहार के नागरिक है, उन्हें भी नए वोटर के रुप में जोड़ा जाएगा। आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी और हम ने भी चुनाव मैदान में उतरने के लिए कमर कस लिया है, गुरुवार को आरजेउी ने भी चुनाव की तैयारियो पर प्रखंड और बूथ स्तर के सदस्यो के साथ बैठक की बैठक की, बैठक पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पे हुई, बैठक में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने सदस्यो चुनाव के लिए कमर कस लेने को कहा, और बैठक में सभी प्रखंडो के सदस्य गरीब अधिकार रैली सफल बनाने के लिए 7 को पटना आने को कहा, विदित हो कि उसी दिन देश के गृहमंत्री अमित शाह पटना में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, उनका पहले 9 जून को आने का कार्यक्रम था, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, उनके रैली के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए है, काफी लोग जुटेंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here