राज्य सरकार ने कोरोना का बढ़ते ग्राफ को देखते हुए लाॅक डाउन की अवधि 6 सितंबर तक तो बढ़ा दी है, लेकिन मुजफ्फरपुर के कुछ ऐसे संबद्ध डिग्र्री कालेज है जो क्लास से जुड़े कर्मियो का हाजरी काट रहा है, राज्य सरकार के गृह विभाग ने जो नए गाईड लाइन दिए है, उसके अनुसार स्कूल/काॅलेजो को 6 सितंबर तक बंद रखा गया है, लेकिन कुछ काॅलेज के प्रचार्य नियम के बिरुद्ध हाजरी पर क्रास करना शुरु कर दिया है, इस संबध में पूछने पर जे0एन0 मिश्र काॅलेज के प्रभारी प्रचार्य ने कहा, लाॅक डाउन के दौरान काॅलेजं के प्रध्यापक और लैब,से जुड़े कर्मियो को आने से छूट दे दी गयी है, लेेकिन पूर्व्र में जिन कर्मियो का नाम कार्य सूची में दिए गए है, सिर्फ उनसे काॅलेजो में ड्यूटी लिए जा रहा है, अन्य काॅलेजो के सवाल पर उन्होने कहा, कौन क्या ककर रहा है, यह देखना प्रशासन का काम है। एसएनएस काॅलेज के कई कर्मियो ने कहा उनके प्रभारी प्रचार्य तो लैब से जुड़े कर्मियो का हाजरी में क्राॅस करना भी शुरु कर दिए है, जबकि कुछ को छोड़ अधिकांश लैब कर्मियो को कार्य सूची से बाहर रखा गया है। और कुछ बोलने पर पैसा काट लिए जाने की धमकिया दी जा रही है।