आयोग ने लिखा कानून मंत्रालय को
कोरोना बिहार में चुनाव के एन बख्त पर रंग दिखाना शुरु कर दिया है, और रोेज हजार ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है, चुनाव आयोग ने कोरोना काल को देेखते हुए फिलहाल बिहार में लोक सभा और विधान सभा का उपचुनाव कराने से इंकार कर दिया है, आयोेग इसके लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को लिखा है, और मंत्रालय से सुझाव मांगा है। आयोग के इस नए फैसले से ऐसा लगता है कि बिहार विधान सभा का चुनाव होना संभव नही है, वैैसे बेतिया के बाल्मिकीनगर के सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन होने से वहा उपचुनाव होना था, जो अब नही हो सकेगा।