दरभंगा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
दरभंगा में गुरुवार को एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा नेे कहा, जंगल राज के युवराज कोरोना काल में गोल हो गए, भय से विधान सभा में भी नही गए, ऐसे लोग राज्य का विकास क्या करेंगे। मोदी जी ने जो वादे किए, उसे पुरा किया, इस वार का चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा। लालू जी जो रैली होती थी, उसमें लाठिया भांजी जाती थी, अब उनके बेटे कहते है कि बिहार में कानून का राज देंगे। उन्होंने कांग्रस पर हमला करते हुए कहा, मुंबई में कांग्रेस पत्रकारो को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज रही है, मुंबई में तो अपातकाल हैै, कांग्रेस की सोच विकास के बदले देश तोड़ने की है, काश्मीर में सैनिक पराकर्म दिखा कर आतंकियो को ठिकाने लगााती है तो कांग्रेस सबूत मांगती है।