कोरोना काल में गोल हो गए तेजस्वी यादव

0
557

दरभंगा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
दरभंगा में गुरुवार को एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा नेे कहा, जंगल राज के युवराज कोरोना काल में गोल हो गए, भय से विधान सभा में भी नही गए, ऐसे लोग राज्य का विकास क्या करेंगे। मोदी जी ने जो वादे किए, उसे पुरा किया, इस वार का चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा। लालू जी जो रैली होती थी, उसमें लाठिया भांजी जाती थी, अब उनके बेटे कहते है कि बिहार में कानून का राज देंगे। उन्होंने कांग्रस पर हमला करते हुए कहा, मुंबई में कांग्रेस पत्रकारो को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज रही है, मुंबई में तो अपातकाल हैै, कांग्रेस की सोच विकास के बदले देश तोड़ने की है, काश्मीर में सैनिक पराकर्म दिखा कर आतंकियो को ठिकाने लगााती है तो कांग्रेस सबूत मांगती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here