कोरोना काल में कामाल किए लालू के बडे लाल तेजप्रताप

0
538
tej-pratap

वे इस दौरान बिहार से नही गए बाहर

INAD1

 कोरोना की दूसरी लहर के खतरनाक दौर में तेज प्रताप यादव ने तो कमाल कर दिया है। वे न सिर्फ राष्‍ट्रीय जनता दल के वरिष्‍ठ नेताओं में बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार के इकलौते सदस्‍य हैं जो लगातार बिहार में मौजूद रहे हैं और क्षेत्र में भी नजर आ रहे हैं। राजद सुप्रीमो के बेहद करीबी रहे सिवान के पूर्व सांसद मोहम्‍मद शहाबुद्दीन के घर जाकर उनके स्‍वजनों से मुलाकात करने का मामला हो या फिर अपने राज्‍य में अस्‍पतालों में नजर आने का, तेज प्रताप फिलहाल आगे दिख रहे हैं। उनके छोटे भाई तेजस्‍वी यादव पिछले कई हफ्तों से बिहार से बाहर हैं और इसको लेकर भाजपा-जदयू के नेताओं ने उन पर तंज भी कसा तेज प्रताप यादव शुक्रवार को हाजीपुर सदर अस्‍पताल में दिखे। उन्‍होंने अस्‍पताल में व्‍यवस्‍था की खामियों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और इसी रास्‍ते अपने निर्वाचन क्षेत्र समस्‍तीपुर जिले के हसनपुर चले गए। इससे कुछ दिनों पहले वे पटना के पीएमसीएच और गर्दनीबाग अस्‍पताल में भी नजर आए थे। हालांकि लॉकडाउन में इस तरह की गतिविधियों पर सरकार ने एक तरह से रोक लगा रखी है। बिहार सरकार ने खुद अपने मंत्रियों को भी इस बारे में एक परामर्श जारी किया है।

तेजस्‍वी बराबर रहे राज्‍य से बाहर

तेजस्‍वी यादव बिहार की राजनीति, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं और अन्‍य मसलों पर लगातार बयान जारी कर रहे हैं, लेकिन वे पिछले कई हफ्तों से राज्‍य में नहीं हैं। उन्‍होंने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर बताया था कि पिता लालू यादव की खराब तबीयत की वजह से वे दिल्‍ली में हैं। लालू फिलहाल अपनी पत्‍नी राबड़ी देवी के साथ बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं। जदयू के कई नेताओं ने पिछले दिनों आरोप जड़ा कि राज्‍य में संकट के वक्‍त तेजस्‍वी फार्म हाउस में मौज उड़ा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here