बोले स्वास्थ विभाग के पीएस प्रत्यय
बिहार के स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने पटना में शनिवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, छठ को देखते हुए कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी गई थी, इसी दौरान कुछ अधिकारियों ने फर्जी आंकड़े तैयार किए थे, सूबे के सभी डीएम को ऐसे आंकड़ो की पड़ताल कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है, जमूई में ज्यादातर ऐसे फर्जी मामले सामने आए है, वहा के 9 कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई की गई है, एक सवाल पर प्रधन सचिव ने कहा, केरल में कोराना का कहर अब भी जारी है, लेकिन बिहार में थम गए है, धीरे-धीरे किड्स की संख्या बढ़ाए गए है, इसके चलते भी कई जगहो पर जांच में में गड़बड़ी हुई है।