कोटा में लाॅक हुए बिहार के हजारों छात्र

0
929
patna-high-court

सरकार बच्चो को हेल्प करे: हाईकोर्ट
केंद्र सरकार ने कोरोना को मात देने के लिए 25 मार्च को संपूर्ण में लाॅक डाउन की व्यवसथा तो लागू कर दी, लेकिन हजारों बच्चे जो अन्य प्रांतो के है, कोटा गए पढने, सभी फंस गए है, लाॅक के चक्रव्यू में बच्चे परिवार से दूर हो गए है, वे खाने और पीने के भी मोहताज हो गए है, बिहार से भी 10 हजार से अधिक बच्चे कोटा गए है पढ़ने। पटना हाईकोर्ट के न्यायधीशों ने मंगलवार को विडियो कांन्फ्रेंस के जरीय दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार के सरकार को तत्काल कोटा में फंसे छात्रो को मदद पहुंचाने का आदेश दिए है, साथ ही कोर्ट ने सरकार से कहा, कि जहा बच्च्ेा फंसे हुए है, सरकार वहा काउंसलर भेजे। हालांकि राज्य सरकार के अधिवक्ता ने जबाव में कहा, फिलहाल इस मामले में केंद्र सरकार से राज्य सरकार को कोई दिशा निर्देश नही आए है, आने के बाद बच्चो के सवाल पर आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। हाईकोट ने इस मामले में केंद्र को 5 मई तक हलफनामा दायर करने को कहा है, इस मामले में हाईकोर्ट फिर 5 मई को सुनवाई करेगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here