बोलेे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को ग्वालियर में पत्रकारो से बात करते हुए कहा, कोई ताकत खत्म नही कर सकता एमएसपी को। कुछ राजनीतिक दल के नेता सिर्फ पंजाब के किसानो को नए कृषि कानून पर भ्रमित कर रहे है, नए कृषि कानून से विचैलिए की दुकाने बंद हो गई है, वे चाहते है कि देश में फिर से पुराने कानून लागू हो जाए और उनकी बंद दुकाने फिर से खुल जाए, देश के अन्य देशो के किसान इस नए कानून के पक्ष में है।