बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत
आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह वरीय अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, लोजपा के साथ तो यह होना ही था, चिराग ने चुनाव नीतीश के खिलाफ लडा और जेडीयू बिहार में ज्यादा सीटे ला न सकी, उसी समय से जेडीयू चिराग के दल को तोडने में भिड गए, और हुआ भी वही, कुर्सी के लिए चाचा भिड गए भतीजे से तथा भतीजे को दल से बाहर का रास्ता दिखा दिया, कोई ऐसा सगा नही जिसे बिहार के सीण्म ने ठगा न हो । कभी भाजपा से रिश्ते खत्म होने के बाद सीएम ने चुनाव के लिए आरजेडी से समझौता किया था, हालांकि आरजेडी ने उनके दल से ज्यादा सीटे लाई, फिर भी राजद सुप्रीमो ने उन्हें सीएम की कुर्सी दी, लेकिन अंत समय में उन्होंने आरजेडी को धोखा दे दिया और फिर भाजपा के साथ हाथ मिलाकर सरकार बना ली ।