बोले भाजपा के सांसद मनोज तिवारी
दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को कालिंदी कुंज के यमुना नदी का हाल देखकर रो पडे, उन्होंने वहा पत्रकारो से बात करते हुए कहा, दिल्ली यमुना नदी का हाल काफी बुरा है, काफी दुख के साथ मानोज तिवारी ने गीत के बोल में कहा, कैसे होई छठ की दिल्ली में बरातिया, यमुना में तैर रहा बा गंदा जहरीला छाछ । पत्रकारो के सवाल पर उन्होंने कहा, अब समझ में अाई की *दिल्ली के सीएम ने छठ पूजा रोक क्यो लगाई थी, दिल्ली सीएम ने यमुना की सफाई के बदले रोक लगा दी, दिल्ली सरकार ने सत्य को छूपाने की कोशिश की । दिल्ली में केजरीवाल सरकार मौत बांट रही है, दिल्ली के अधिकांश लोग इस *जहरीले पानी को पी रहे है ।