भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष नरे की एलान
दिल्ली के केजरीवाल सरकार गरीबो के घर को बर्बाद करने पर तुल गयी है, पुरे दिल्ली को केजरीवाल सरकार दारू की नगरी बनाना चाह रहे है, जिसके बिरोध में दिल्ली में सोमवार को भाजपा पूर्वाचल मोर्चा के मंडल प्रभारी पुतुल श्रीवास्तव तथा अध्यक्ष अशोक सिंह गौतम के नेतत्व में एक जोरदार प्रर्दशन किया गया, अध्यक्ष अशोक सिंह गौतम ने बताया कि दिल्ली के केजरीवाल सरकार अपने आचरण में सुधार नही की तो पुरे दिल्ली का चक्का जाम कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा, उनके निर्देश पर मंडल प्रभारी पुतूल श्रीवास्तव और आई टी सेल से रामबाबू अपने पूरे टीम के साथ आई टी ओ मे प्रदर्शन करते हुये केजरीवाल सरकार को ये शराब की नई निती वापस लेनी की मांग की है, भाजपा दिल्ली को शराब की नगरी नही बनने देंगी ।