केंद्र से आए पैसा हजम, और परियोजनए खत्म

0
613
modi

बोले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए दरभंगा, मुजपफरपुर और पटना में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, जंगल राज के युवराज से बचके, फिर नौकरी के झूठे वादे के लेकर चुनाव मैदान में आ गए है, नौकरी देने के नाम करोड़ो कमा लेंगे और कुछ नही करेंगे। बिहार में काम करने के लिए जो भी बड़े एजेंसिया आयी है वे उनके आते फिर पलायन कर जाएंगे। विरोधियो का नौकरी देने का वादा झूठ का पुलिंदा है, और तो और बिहार में परियोजनाओ के लिए आए पैसे भी हजम कर जाएंगे। नीतीश राज में बिहार में सड़क निर्माण नेटवर्क पर तेजी से काम चल रहा है, केंद्र सरकार ने तृतीय और चतुर्थवर्गीय नौकरी में इंटरव्यू खत्म कर दी है, स्वर्ण गरीबो को नौकरी के लिए 10 फिसद आरक्षण की व्यवस्था कर दी गयी है, केंद्र ने जो वादे किए, उसे पुरा किया गया, गरीबो के 40 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गए और उसमें सीधे पैसा भेजा गया। बिहार के 90 लाख महिलाएं की गयी, लकड़ी के चुल्हे से मुक्त की गयी, 5 लाख तक केे मुपत इलाज की व्यवस्था दी गई, जो वादे किए उसे पुरा कर रहे है, इस कोरोना काल में छठ तक गरीबो को मुपत में अनाज दिए जाएंगे, और बैंको सेे लिए गए .ऋणो पर व्याज माफ कर दी गयी है, पीएम ने कहा, दरभंगा-समस्तीपुर में दोहरी लाईन विस्तार योजना की मंजूरी दे दी गई है, दरभंगा में एयरपोर्ट खुलने से रोजगार के अवसर बढ़ेेंगे। दरभंगा में एम्स खुलने से मिथलांचल के लोगो को काफी सुविधाएं मिलेगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here