बोले जेडीयू नेता केसी त्यागी
जेडीयू के प्रधान सचिव केसी त्यागी ने पटना में गुरुवार को पत्रकारो से कहा, सुशील मोदी एक योग्य नेता है, उन्होंने बिहार में राजनीति की लंबी पाड़ी खेली है, केंद्र ने कुछ सोच समझकर उन्हें दिल्ली बुलाया है, वे वहा केंद्र में मंत्री बनाए जाएंगे, जिससे देश और बिहार को काफी फायदा होगा। उन्होंने बिहार के सदन में तीन वार योगदान दिए है और उनका योगदान बिहार के लोग कभी नही भूलेंगे।