किसान आंदोलन पर एससी का आदेश
देश के सर्वोच्च अदालत में बुधवार को किसान आंदोलन पर दायर याचिका पर सुनवाई हुई, अदालत ने सुनवाई के दौरान कोर्ट ने समस्या को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार को किसान संगठनो के साथ एक समिति बनाने का आदेश दिए, साथ ही अदालत ने इस मामले में गुरुवार को केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार को पक्ष रखने का आदेश दिया, इसके साथ ही कोर्ट ने 8 किसान संगठनो को भी अदालत में अपना पक्ष रखने की इजाजत दे दी है, अदालत ने केंद्र सरकार को देश के सभी किसान संगठनो की सूची भी पेश करने का आदेश दिए है, सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा, कोई समस्याए है तो उसका निदान बातचीत से किया जा सकता है, इसलिए समिति का गठन होना आवश्यक है।