बोले डिप्टी सीएम तार किशोर
बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोेर ने पटना में गुरुवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, इधर अपराध की कुछ घटनाएं हुई है, उसपर सरकार की नजर है, सीएम ने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों को कई आदेश दिए है, बिहार के विकास के लिए अपराध पर नियंत्रण करना जरुरी है, विपक्ष के कुछ लोग सरकार को चलने नही देना चाहतेे है, अपराध बढ़ाने में उनका भी हाथ है, सीएम ने सूबे के सभी एसपी/डीएम को बड़े दुर्नाम अपराधियों की कुंडली खंगालने का आदेश दिए है, जो भी पुलिस अफसर कार्य में लापरवाही करेंगे, वे बख्से नही जाएंगे।