बोले पूर्व सीम जीतनराम मांझी
महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का बदल गए सूर। उन्होंने पटना में गुरुवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, उनका बेटा कोई मिडिल पास नही है, एमए, पीएचडी है, वह किसी के कृपा से एमएलसी से नही बना है, मैरिट से उस स्थान पर पहुंचा है, आरजेडी के सवाल पर मांझी ने कहा महागठबंधन में बेईज्जती झेल रहा था, जो हमसे छोटे हे, वह भी कुछ से कुछ बोल रहा था, तेजस्वी के सवाल पर उन्होंने का तेजस्वी गलत रास्ते पे चल रहा है, राजनीति में काफी बच्चा है, जब जरुरत पड़ी तो मांझी को खोजा और काम निकल गए तो सूर बदल गया। कोई भी गठबंधन में तानाशही नही चल सकती। और मांझी सिद्वांत से कभी समझौता नही कर सकता।