बोले यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्य नाथ ने मंगलवार को पत्रकारो से कहा, विपक्ष खास कर कांग्रेस किसानो के कंधे पर बंदूक रख गोली चला रही है, किसानो के आंदोलन के दौरान विपक्ष के दोहरे चरित्र बेनकाब हो गए है, मुंबई के एनसीपी प्रमुख शरद पवार जब केंद्र में कृषि मंत्री थे तो उन्होंने कई राज्यो के सीएम को एपीएमसी में बदलाव के लिए लिखा था, लेकिन आज पलटी मार गए, विपक्ष के लोग देश का माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे है, जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कुछ नही किया, आज देश के किसानो को हथियार बना रहे है, विपक्ष को किसानो पर राजनीति करने से परहेज करना चाहिए, किसान संगठनो ने उनके बंद के दौरान राजनीति झंडे और वैनर का इस्स्तेमाल नही करने को कहा था, फिर भी विपक्ष राजनीति चमकाने के लिए बंद के दौरान वैनर का इस्तेमाल किया।