बोले भाजपा नेता शहनवाज हुसैन
भाजपा के वरिष्ठ नेता सहनवाज हुसैन दिल्ली में गुरुवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, कांग्रेस किसानो की कंधे पर बंदूक रख कर झूठी राजनीति कर रही है, किसानो पर कांग्रेेस का एक और बड़ा झूठ बेनकाब हुआ है, प्रसीडेंट को किसानो के हस्ताक्षर किए गए जो आवेेदन दिए गए है, उसमें न तो किसान के पते है और न मोबाईल नम्बर।