मुजफ्फरपुर में एक चैकाने वाली वीडियो सामनें आया है, एक लडकी को आहियापुर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर कार पे सवार होकर आए कुछ लोगो ने उठा लिया और उसे जबरन गाडी पर बैठा लिया, घटना की सूचना आग की तरह फेली और चैक-चैराहे पर हडकंप मच गया, इस घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी, जांच के बाद यह ख्ुलासा हुए है कि लडकी को कोइ्र और नही, उसके पति ने कार मे बैठा लिया है, अब यहा सवाल उठता है कि उसे बीच सड़क से क्यों उठाया गया? पुलिस ने इसकी पड़ताल की तो फुटेज में दिख रही गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी को खोजा .और उसके ड्राइवर से पूछताछ की तो ये खुलासा हुआ कि दोनों पति-पत्नी हैं. फिर पुलिस ने दोनो पति-पत्नी को थाना में बुलाया और पूछताछ की. तों बात सामने आई कि दोनों में झगड़ा हुआ था, इसको लेकर लड़की घर से निकलकर कही जा रही थी. इसके बाद पति चंदन ने उसे ढूंढना शुरू किया, और जब रोड किनारे मिली तो उसे जबरन गाड़ी में बिठाया. अहियापुर थाना क्षेत्र के एक सीसीटीवी फुटेज से जो तथ्य सामने आए उसमें दिख रहा है कि ब्लू जींस और पिंक टीशर्ट पहने एक लड़की जा रही है, तभी स्विफ्ट डिजायर कार अचानक लड़की के पास रूकती है. कार सवार को देखकर लड़की भागने लगती है, लेकिन थोड़ी दूर जाकर वे लोग लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा कर अपने साथ घर ले जाते हैं.