कार्यक्रम में मंत्री के बदले चले गए भाई

0
587
mukeshshahni

विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा
मुख्यमंत्री ने राज्य के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी के स्थान पर उनके भाई के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने की खबर पर विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो आश्चर्यजनक है, वह इस मामले को देखेंगे। विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नोत्तर काल समाप्त होने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भाई वीरेंद्र ने कहा कि हाजीपुर में एक सरकारी कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री मुकेश सहनी के बदले उनके भाई ने किया है, यह घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। इसके बाद विपक्ष के सदस्य अखबार की प्रति दिखाते हुए शोरगुल करने लगे। शोरगुल के बीच ही सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शून्यकाल को जारी रखा। इसी दौरान विपक्ष के सदस्यों की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अखबार की प्रति भेजी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखबार में इससे संबंधित छपी खबर को देखने के बाद कहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो यह आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने इस मामले को उनकी जानकारी में लाया है। वह इसका पता लगाएंगे। यदि ऐसा हुआ है तो वह नहीं होना चाहिए था। मुख्यमंत्री के वक्तव्य के बाद विपक्ष के सदस्य शांत होकर अपनी सीट पर बैठ गए। इस दौरान मंत्री मुकेश सहनी सदन में मौजूद नहीं थे।
फिर से ऐसी गलती नही होगी
बोले मंत्री मुकेश सहनी
बिहार के काबिना मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को पत्रकारो से कहा, वे काम में काफी व्यस्त थे, मंत्री ने कहा, भविष्य में फिर ऐसी गलती नही होगी। मेरे भाई को कोई काम प्रोटोकाल बिरुद्ध नही करनी चाहिए, वैसे भाई को बुलाकर सख्त हिदायत दे दी गई है, फिर दुबारा ऐसी भूल नही होगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here