बोले प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने फिर गुरुवार को नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, बिहार की कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, आम अवाम् की जान अपराधियों के रहम करम पर है, दिन दहाड़े हत्या, लूट और डकैती हो रही है, लेकिन बिहार की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नकामयाब है, सीएम बढ़ते अपराध पर बिहार के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ कई बैठके कर चुके है, लेकिन परिणाम जस के तस है, सरकार और बिहार पुलिस ने एक माह के अंदर अपराधियों पर शिकंजा नही कसी तो बढ़ते अपराध के खिलाफ महागठबंधन एक बड़ा आंदोलन करेगी। वही दूसरी ओर आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, रुपेश हत्याकांड हाई प्रोफाइल कांड है, रुपेश की पत्नी ने भी सीएम से मिलकर सही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, लेकिन बिहार पुलिस अभी तक दोषियों को पकड़ने में नकामयाब है।