बोले आरजेडी सांसद मनोज झा
आरजेडी सांसद मनोज झा ने पटना में मंगलवार को कांग्रेस कोे साफ मैसेज देते हुए कहा, कांग्रेस सीट शेेयरिंग पर जल्द फैसला ले, सीटो के सवाल पर आरजेडी जो बोलना था, कह दिया गया है, क्योंकि महागठबंधन में कई दल है और सीटो की संख्या कम है। हठधर्मिता करने से नुकसान होता है। जो कुछ कहना है कि कांग्रेस 24 घंटेे में बताए, क्योंकि चुनाव के लिए आगे की तैयारी भी करनी है।