कांग्रेस पर लाल हो गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद

0
517
lalu

बोले कांग्रेस के भक्‍तचरण है भकचोनर दास

INAD1

पटना आने से पूर्व दिल्‍ली में पत्रकारो से बात करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा,  बिहार में दो सीटो पर विधान सभा का चुनाव होना है, मेरे दोनो बेटो के बीच कोई झगडा नही है, कांग्रेस से गठबंधन के मतलब जमानत जब्‍त करवाना है, मेरे परिवार में काई फूट नही है, परिवार के सभी लाग एक जुट है, तेजप्रताप कभी प्रचारक नही थे, तो उनके नाम वैनर पोस्‍टर से हटाने का सवाल कहा है, हालांकि अभी तक लालू यादव पटना नही पहुंचे है, लेकिन देर रात तक पटना पहुंच रहे हैं। दिल्ली से पटना निकलने के पहले लालू ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर भी हमला बोलते हुए  कहा कि भक्त चरण दास भकचोनहर दास है। कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस को हारने और जमानत जब्त कराने के लिए दे देते ? लालू ने आगे कहा कि कांग्रेस से क्या गठबंधन होगा, क्या मतलब है गठबंधन का? लालू यादव का कांग्रेस को लेकर तेवर काफी तल्ख था। लालू ने अपने अंदाज में कहा कि भकचोंधर की बात का कोई मतलब नहीं। आरजेडी अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने कहा,  विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को जो भी सीटे मिली है, वह आरजेडी के नाम पर । पहले तो कांग्रस जीरो पर आउट हो जाया करता था ।

लालू के बयान से भड़की कांग्रेस

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास पर दिए गए बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति जताई और इसकी निंदा की है। विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपशब्दों का प्रयोग किया है। कांग्रेस इसकी भर्त्सना करती है। राजनीति में गरिमा का ख्याल रखा जाना चाहिए। अगर यही रवैया रहा तो कांग्रेस भी संयम तोड़ने में पीछे नहीं रहेगी। कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि लालू यादव को यह ध्यान नहीं आ रहा है कि बिना कांग्रेस के 19 विधायकों के समर्थन के उनके पुत्र तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। लालू यादव को ये स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वें कांग्रेस से दूर होकर जदयू या भाजपा किसके साथ जाकर अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here