कांग्रेस ने दिए जिन्ना समर्थक मशकुर को टिकट

0
535

पार्टी के दो बड़़े नेता ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने बिहार के दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से जिन्ना के समर्थक और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी के पूर्व छात्र संध अध्यक्ष मशकुर उस्मानी को चुनाव के मैदान में उतार दिया है, कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले से पार्टी के अंदर विद्रोह होना शुरु हो गए है। कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता ़ऋषि मिश्रा और पूर्व मंत्री चंदन बागची ने कहा, उस्मानी कौन है, उसे पार्टी के लोग नही जान रहा है, उस्मानी का नाम यूएमए में हुए विवाद के कारण सुना था, पार्टी ने उसे चुनाव लड़ने के लिए केसे टिकट दे दी, यह उनके समझ से बाहर है, वही कांग्रेस नेता ़ऋषि मिश्रा कहते है कि ऐसा न हो उस्मानी के कारण कही बिहार के चुनाव में फिर कांग्रेस को हार की मजा चखनी न पड़ जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here