पार्टी के दो बड़़े नेता ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने बिहार के दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से जिन्ना के समर्थक और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी के पूर्व छात्र संध अध्यक्ष मशकुर उस्मानी को चुनाव के मैदान में उतार दिया है, कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले से पार्टी के अंदर विद्रोह होना शुरु हो गए है। कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता ़ऋषि मिश्रा और पूर्व मंत्री चंदन बागची ने कहा, उस्मानी कौन है, उसे पार्टी के लोग नही जान रहा है, उस्मानी का नाम यूएमए में हुए विवाद के कारण सुना था, पार्टी ने उसे चुनाव लड़ने के लिए केसे टिकट दे दी, यह उनके समझ से बाहर है, वही कांग्रेस नेता ़ऋषि मिश्रा कहते है कि ऐसा न हो उस्मानी के कारण कही बिहार के चुनाव में फिर कांग्रेस को हार की मजा चखनी न पड़ जाए।