बोल कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह
दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस स्क्रेनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारो को सैंबल देने पर अंतिम रुप से फेसला ले लिया गया है, लेकिन बिहार में आरजेडी के साथ चल रहे सीट शेयरिंग पर अभी तक कोई निर्णय नही हुआ है, वैसे आरजेडी ने कांग्रेस को 58 प्लस सीट देने का आॅफर दे चुका है, आरजेडी के सांसद मनोज झा ने इसपर कांग्रेस को निर्णय को 24 घंटे की मोहलत दी है, गेंद अब कांग्रेस के पाले में है, वैसे बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह सांसद अखिलेश सिंह ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा, आरजेडी से बाते चल रही है, समझौता में थोड़ा आगे पीछे तो होता रहता है, उम्मीद है कि एक दो दिनो में सीट शेयरिंग केमामले सुलझ जाएंगे। अभी चुनाव का समय है तो खिंचातान तो होगा ही।