बेले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को एक दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे। पहंचने के बाद पार्टी मुख्यालय गए, और से निकलने के बाद सीधे पटना के महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भाजपा अध्यक्ष कदमकुआं स्थित जेपी आवास पहुंचे और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के थोपे गए आपातकाल के दौरान जेपी को बहुत यातनाएं दी गयीं, पर वह सच्चाई के मार्ग से नहीं हटे। कांग्रेस के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, बेरोजगारी के खिलाफ उसकी नींव हिलाने का काम जेपी ने काम किया। विधानसभा चुनाव को लेकर अब चुनावी दौरे शुरू हो गए हैं। सोमवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पहली चुनावी सभा होगी। इनकी पहली सभा झंझारपुर से शुरू हो रही है। उपमुख्यमंत्री 12 अक्तूबर को पूर्वाह्न 10.40 बजे हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर झंझारपुर जाएंगे। वहां वे पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा के नामांकन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे वहां होने वाली जनसभा को सम्बोधित करेंगे। झंझारपुर के बाद मोदी 1.40 बजे नवादा के वारसलीगंज जायेंगे जहां विधायक अरूणा देवी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।