कांग्रेस को 70 सीटे देकर बड़ी भूल की

0
571

बोले माले के महासचिव दीपांकर
मााले के महासचिव दीपांकर भटाचार्य ने पटना में गुरुवार को महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा, तेजस्वी ने कांग्रेस को 70 सीटे देकर बड़ी भूल कर दी, उनसे ज्यादा सीटे वामपंथ को मिली होती तो बिहार कका नजरा कुछ और होता। 30 साल पहले कांग्रेस कका जनदेश बिहार से खत्म हो चुका है, कांग्रेस अगर बिहार में अकेले चुनाव लड़ती तो दो-चार सीट भी नही मिल पाता। कांग्रेस के कारण हाथ में आए बाजी पलट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here