बोले माले के महासचिव दीपांकर
मााले के महासचिव दीपांकर भटाचार्य ने पटना में गुरुवार को महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा, तेजस्वी ने कांग्रेस को 70 सीटे देकर बड़ी भूल कर दी, उनसे ज्यादा सीटे वामपंथ को मिली होती तो बिहार कका नजरा कुछ और होता। 30 साल पहले कांग्रेस कका जनदेश बिहार से खत्म हो चुका है, कांग्रेस अगर बिहार में अकेले चुनाव लड़ती तो दो-चार सीट भी नही मिल पाता। कांग्रेस के कारण हाथ में आए बाजी पलट गए।