कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम, बाल-बाल बचे पीएम

0
289
smirti-irani

बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

INAD1

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुर क्षा में बडी चूक होना कोइ सधारण बात नही, बीजेपी वहा के कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत के इतिहास में आज पंजाब की पुण्‍य  भूमि  पर कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे. जो लोग कांग्रेस में प्रधानमंत्री घृणा करते हैं, वो आज उनकी सुर क्षा को नाकाम करने के लिए प्रयासरत थे.  दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में मीडिया को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को पूरी तरह फेल करार दिया और कहा कि जानते हुए भी पंजाब पुलिस मूक द र्शक बनी रही. बीजेपी नेत्री ने सवाल उठाते हुए पूछा  कि क्या जानबूझकर  प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते को झूठ बोल गया? जिन लोगों ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भंग किया, उन लोगों को प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास तक किसने और कैसे पहुंचाया? वहीं, उन्होंने पूछा कि राज्य सरकार की ओर से सुर क्षा का नेतृत्व करने वालों ने पीएम को सुर क्षित करने के किसी भी आह्वान या प्रयासों का जवाब क्यों नहींदिया?  पीएम  मोदी की सुरक्षा में चूक है या षड्यंत्र? वहीं, दिल्‍ली के भाजपा के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री और दिल्‍ली पूर्वांचल भाजपा महिला सेल के मंडल प्रभारी पुतुल श्रीवातव ने कहा कि आज एक ऐसी घटना हुई है, जो भारत के इतिहास में अभूतभू पूर्व  है. आतंकवाद के दौर में और आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों में भी इस प्रकार की सुरक्षा की चूक  नहीं हुई, जैसी आज प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ हुई. वह माफ करने योग्‍य नही है, बीजेपी इसके लिए वहा के कांग्रेस सरकार को नही बख्‍सेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here