बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह
बिहार में कांग्रेस आरजेडी से रिश्ते नही तोड़ती है तो बहुुत जल्द बिहार कांग्रेस में एक बड़ी फूट होगी। यह बाते बुधवार को पटना में पत्रकारो से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह ने कहा, पार्टी अलाकमान ने अभी सिर्फ एक नेता पर कार्रवाई की है, लेकिन बिहार में हार के लिएए कांग्रेस के कई बड़े नेता दोषी है, कांग्रेस एक केंद्रीय स्तर की पार्टी है, लेकिन कुछ नेताओ के चलते बिहार में कांग्रेस की औकात आरजेडी से कम कर दिया गया है, कांग्रेस के 11 से अधिक विधायक आरजेडी से सबंध रखने के पक्ष में नही है, अगर पार्टी हाईकमान आरजेडी से रिश्ते तोड़ने पर कोई फैसला नही लिया तो कभी भी 11 विधायक दल छोड़ सकते है, आरजेडी ने चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को जो 70 सीटे दी, सभी कमजोर सीटे थी। सीट बंटवारे में आरजेडी के सामने कांग्रेस नेताओ की एक न चली।