पुलिस ने ठिकाने से जब्त की 52 लाख
मुजफ्फरपुर के करजा थाने के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार की दोपहर एक बड़े शराब माफिया के घर रसुलपुर गांव में धावा बोला, पुलिस को उस माफिया की तलाश कई कांडो में था और वह कई वार शराबो के तस्करी करते पकड़ा भी गया है, पुलिस सुत्रो का कहना है कि उसके पास 52 लाख अधिक कैस जब्त किए है, सवाल उठता है कि शराब माफिया को 52 लाख आए कहा से, पुलिस इस मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।