कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए दोनो उपचुनाव

0
300
bihar-vidhan-sabha

दोनो विस क्षेत्रो में पडे 45 फिसद से अधिक वोट

INAD1

बिहार में विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) सीट के लिए शनिवार को हो रहे उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 45.91 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक  45.91 प्रतिशत मतदान हुआ।कुशेश्वरस्थान सीट पर 45.80 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि तारापुर सीट पर 46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शुरुआती घंटों में मतदान धीमा था लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और दोनों विधानसभा क्षेत्र के किसी भी हस्सिे से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। इस दौरान कुशेश्वरस्थान के जलभराव वाले इलाकों में मतदान केंद्र संख्या 236 और 237 पर वोट डालने के लिए ज्यादातर महिलाएं नाव में यात्रा करती देखी गईं। बूथ संख्या 44 पर महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रही हैं। इसी तरह तारापुर में बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये। बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने तारापुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  कुशेश्वरस्थान से जदयू के शशिभूषण हजारी और तारापुर से इसी दल के डॉ. मेवालाल चौधरी के निधन के कारण सीट रक्ति होने से उपचुनाव कराया जा रहा है। तारापुर सीट से कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कुल 264 मुख्य मतदान केंद्र और 46 सहायक बूथ बनाए गए हैं वहीं तारापुर में 338 मुख्य बूथ और 68 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here