सभी रहते थे भाड़े के एक मकान मे
बिहार में फर्जी अधार कार्ड पर कई विदेशी नागरिक रह रहे है, जो सूद खोरी के धंधे में संलग्न है, यह खुलासा खुफिया तंत्र के अधिकारियों के रिपोर्ट से हुई है, खुफिया इनपुट के आलोक में बुधवार की अहले सुबह कटिहार के पुलिस अधिकारियों ने चैधरी महल्ले के एक घर पे छापेमारी कर 5 विदेशी नागरिको को हिरासत में लिया है, उनके पास से भारत में बने अधार कार्ड बरामद हुई है, अधिकारियों की माने तो पकड़े गए सभी पाक औैर अफगानिस्तान केे नागरिक है, और ये लोग वहा एक भाड़े के मकान में रह रहे है, सभी के पास से 5 लाख से अधिक भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। सूत्रो की माने तो पकड़े गए सभी विदेशी देश विरोधी है, और सूद व्याज का काम करते है, फिलहाल कटिहार पुलिस पकड़े गए विदेशी लोगो के खिलाफ कुछ बोलने से परहेज कर रहे है, लेकिन यहा एक सवाल उठता हैे कि 5 विदेशियों के पास अधार कार्ड आए कहा से। सूत्रो की माने तो उसमें से कुछ के पास अफगान के पासपोर्ट भी मिले है।