कटरा और औराई में बागमती उफनाई

0
701
katra

बोले राजद नेता 3 लाख हुए बेधर
राजद के प्रदेश सचिव श्याम नंदन कुमार यादव और वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो औराई और कटरा गए, वहा से लौटने के बाद कहा, रविवार की रात औराई में बागमती का जलस्तर दो फीट बढ़ गए है, कटरा में तो बागमती का पानी तबाही मचा रखा है, वहा के सैकड़ो घरों में बाढ़ का पानी धुस गए है है, बाढ़ के कारण गंगेया और धनौर गांव खाली हो गए है, गांव के लोग धर छोड़ उंचे जगहो पे शरण लिए हुए है, गंगेया के ग्रामीण रत्नेश साह, सुबोध कुमार और रविन्द्र महतो ने बताया कि रात भर भूखे रह गए, लेकिन अभी तक प्रशासन के लोग नही आए, गांव के ही कुछ लोग चिउरा और मीठा दिए तो खाए है। दोनो नेता ने बताया कि बाढ़ प्रभावित पंचायतो में लोगो के समक्ष आवागमन, पशुचारा, पेयजल, जीवन रक्षक दवाईया, खाद्य सामग्री की किल्लत है, कटरा और औराई में तीन लाख से अधिक लोगो का संपर्क जिला और प्रखंड मुख्यालय से टूट गए है, हालांकि सोमवार की सुबह से पानी बढ़ने की रप्फतार कुछ कम हुई है, लेकिन कटरा के सोनपुर, बसधटा, बरी, तेहवारा, शिवदासपुर कटाई और बंधपुरा गांव बाढ़ के पानी में डुबा हुआ है। प्रशासन को वहा जमे बाढ़ के पानियों की निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here