ओमिक्रॉन का खौफ : विदेश से मुजफ्फरपुर आए 100 लोगों सुराग नही

0
241
corona

देश के अंदर ओमिक्रॉन पांव पसारना शुरू कर दिया है, 5 राज्‍यो के बाद धीरे-धीरे अन्‍य राज्‍यो में भी ओमिक्रॉन ने दस्‍तक दे दी है, फिलहाल बिहार इससे दूर है, लेकिन कोरोना वायरस  के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच विदेश से मुजफ्फरपुर आए 205 लोगों में से केवल 105 की ही कोविड जांच हो सकी है। वहीं, 100 लोग अभी भी लपाता हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। इन 100 लोगों का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बता रहा है। इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अब उनके घर जाकर पता लगाएगी। दरअसल, मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में 18 नवंबर से लगभग 500 लोग यूएई, दुबई, अबू धाबी, अमेरिका और बांग्लादेश से आए हैं। मुजफ्फरपुर में सिर्फ 205 लोग आए है, जिनमें 100 का कोई अता पता नहीं लग पाया है। बता दें कि सदर अस्पताल में बनाए गए कॉल सेंटर से लगातार इन सभी के मोबाइल पर कॉल किया जा रहा है, लेकिन सभी ने मोबाइल को स्वीज ऑफ कर दिया है। सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा ने बताया कि सभी पीएचसी और सीएचसी प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है। विदेश से आए उन लोगों का नाम पता दे दिया गया है। सभी प्रभारियों को घर पर जाकर पता करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभारियों को निर्देश दिया कि जिन लोगों ने   कोरोना का जांच नहीं करवाया है तो सभी का कोविड जांच करें। वहीं, किसी मे थोड़ा भी लक्षण दिखे तो फौरन उसे क्वारंटाइन की जाए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here