अभी तक नही मिला रिटायर्ड कर्मियो को पेंशन का लाभ
मुजफ्फरपुर में एक संबद्व डिग्री कॉलेज है, जिसे लोग श्यामनंदन सहाय महाविधालय के नाम से जानते है, लेकिन यह कॉलेज लूट खासोट के अडडा बन चुका है, वैसे पीएफ खाते में पैसा जमा करने के लिए जितने कर्मियो से राशि लिया जाना है, उतना ही कॉलेज को भी देना है, लेकिन एक नजायज लेखापाल ने कर्मियो के खाते से सीधे बिना पूछे 10 हजार तो किसी के ,खाते से 5 हजार काट लिया, उक्त तथाकथित लेखापाल ने आए अनुदान से यह राशि कर्मियो के खाते से काटा गया, इस बात का बिरोध वहा के कई प्राध्यापको ने किया तो प्रभारी प्राध्यापक ने कहा जो राशि काटे गए है, उसमें कुछ अंस पीएम के लिए जमा किए जाएंगे, और शेष कही और दिया जाना है, खैर, कर्मियो के खाते से छह महीने पूर्व करीब 15 लाख से अधिक तो काट लिया गया, लेकिन कॉलेज ने अभी तक पेंशन विभाग को जमा नही किया है, अगर काटे गए राशि जमा किए गए होते तो रिटायर्ड कर्मियो का पेंशन चालू हो गया होता । वहा के कई कर्मियो ने बताया कि ऐसा लगता है कि काटे गए राशि कही हजम तो नही हो गया । हालांकि इसकी शिकायत शासी निकाए के सचिव से की गई है, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई कार्रवाई नही की है । इस सवाल को प्राध्यापको ने बैठक के दौरान भी उठाया, तो कहा गया कि अप्रैल महीने से पेंशन चालू हो जाऐंगे, लेकिन अभी तक नही हुआ ।