एलजेपी सत्ता में आयी तो नीतीश होंगे जेल में

0
459

बोले एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान
एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान सोमवार को सीतामढ़ी में पत्रकारो से बात करते हुए कहा, नीतीश राज में विकास का कोई काम नही हुआ, केंद्र ने विकास के लिए बिहार को काफी पैसे दिए, लेकिन आए पैसे कहा चले गए, यह पता किसी को नही है, अगर एलजेपी सत्ता में आयी तो सीएम नीतीश जेल में होंगे, केंद्र ने गरीबो को राशन देने के लिए पर्याप्त अनाज दिए, लेकिन उनके अधिकारी और डीलर गरीबो के बीच अनाज बांटने के बदले सीधे हजम कर जा रहे है। नीतीश सरकार युवा बिरोधी है, बिहार के युवको के लिए नीतीश ने कुछ नही किया। कहने के लिए बिहार में शराबबंदी है, लेकिन उंचे दामो पर घरो तक पहुंचायी जा रही शराब। यही है कि बिहार के कानून-व्यवस्था का हाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here