शाम 6 बजे संसदीय बोर्ड की अह्म बैठक
एनडीए के घटक दल एलजेपी बिहार में बीजेपी के उम्मीदवारो के खिलाफ कोई प्रत्याशी नही देगी, लेकिन जेडीयू के खिलाफ बिहार में 143 सीटो पर चुनाव लड़ने का संकेत दिया है, बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने शनिवार को कहा, दिल्ली में सीटो को लेेकर केंद्रीय संसदीय बोेर्ड्र की बैठक है, जिसमें पार्टी अलाकमान चिराग पासवान भी भाग लेंगे, एलजेपी केंद्र मेें तो एनडीए की हिसा रहेगी, लेकिन बिहार मेें जेडीयू के खिलाफ मैदान में प्रत्याशी देगी। बिहार में नीतीश सरकार ने कोई काम नही किया है, जो भी घोषणाएं हुई, वह हवा में रह गया।