बोले सूरज भान नही चाहिए उससे कम
चुनाव आयोग बहुत जल्द चुनाव के लिए घोषणा करने वाले है, उससे पहले एनडीए में सीटो को लेकर धमाशान शुरु हो गए है, जेडीयू लोकसभा चुनाव में एनडीए से आरएलएसपी को अलग करने में कामयाब हो गए थे, लेकिन एलजेपी चुनाव से पहले जेडीयू के खिलाफ बगावत पर उतर गया है, क्योंकि एलजेपी एनडीए का एक बड़ा हिस्सा है, और केंद्र में मोदी मंत्रीमंडल में रामविलास पासवान मंत्री है, एलजेपी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद सूरज भान सिंह ने फिर पटना में गुरुवार को जेडीयू को चेतावनी देते हुए कहा, विधानसभा चुनाव मंे एलजेपी को चुनाव में 36 से कम सीटे मिली तो अंजाम ठीक नही होगा। एलजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, 20 ऐसे सीट है, जो एलजेपी के पसंददीदा है, एलजेपी ने 20 सीटो को जितनेे के लिए क्षेत्र में काफी किए है, लेकिन एनडीए का घटक उस सीट को हथियाना चाह रहे है।