एलजेपी ने खोला नीतीश केे खिलाफ मोर्चा

0
667

बोले सूरजभान चाहिए 20 सीट पसंदीदा
एनडीए में भी चुनाव सेे पहले सीटो को लेकर एलजेपी और जेडीयू के बीच संग्राम छिड़ गए है, एलजेपी की दिल्ली में बुधवार को हुई सांसदो की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोलतेे हुए बिहार के सीएम कार्यो अलोचना की गयी। सांसदो ने कहा, सीएम के कार्यो से बिहार के लोग खुश नही है, एलजेपी के वरिष्ठ नेता सुरज भान ने कहा, बिहार सरकार ने कोरोना की रोक थाम के लिए कोई कारगर कदम नही उठाया है, बिहार में मजदूरो को रोजगार नही दिए गए है, जिसके चलते बिहार से रोज हजारो श्रमिक पलायन कर रहे है, उन्होंने कहा, चिराग पासवान ने बैठक में कंेद्रीय योजनाओ की तारीफ की है, और एलजेपी की समझौता एनडीए में बीजेपी से है, चिराग पासवान ने सीटो को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नट्टा से बाते की है। उन्होंने कहा, बीजेपी एक बड़ी पार्टी है, नियमत उसे जेडीयू से ज्यादा सीटे मिलनी चाहिए, वैसे एलजेपी ने एनडीए से 20 पसंददीदा सीटे मांगी है और अन्य सीटे एनडीए के सहमति से जो मिलगा, उसे एलजेपी मानेगी। बिहार में एलजेपी का जेडीयू से कोई समझौता नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here