सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट
जांच केे बाद दिल्ली एम्स केे फारेंसिक टीम के अधिकारियों ने शनिवार फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या होने सं इंकार कर दिया है, सीबीआई को दिए रिपोर्ट मेें कहा है कि सुशांत ने खुदकशी की है, इस बात की बात की पुष्टि एम्स के फारेेंसिक विभाग के हेड सुधीर गुप्ता नेे करते हुए कहा, सुशांत की हत्या नही हुई है, हालांकि मुंबई केे कूपर अस्पताल केे डाॅक्टरो की रिपोर्ट को क्लीन चीट नही दी गई है, सीबीआई यह पता करे कि आगे क्या करनी है।