बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सरकार सख्त
बिहार सरकार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई सख्त कदम उठाया है, सार्वजनिक कार्यकर्मो पर रोक लगा दी गई है, जिले के अधिकारियों को बस स्टैंड, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनो पर सख्ती बरतने का आदेश दिया है, पटना एयरपोर्ट पर जांच के बाद दो महिला और एक पुरुष यात्री पाॅजेटिव पाए गए है, तीनो मुंबई से यहा आए थे, वहा के डीएम ने अधिकारियों को तीनो को क्वाॅरेंटाइन करने का आदेश दिया है, जांच के बाद पटना एम्स के एक वरीय डाॅक्टर समेत 10 लोग कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है, डाॅक्टर के पाॅजेटिव रिपोर्ट आने के बाद एम्स में हड़कंप है।
बिहार में जहा 24 घंटे में 836 नए केस सामने आए है, वही झारखंड में 24 घंटे में 813 लोग संक्रमित हुए है, पटना में 359 लोग पाॅजेटिव पाए गए है, उसमें से अधिकांश पटना शहर के रहने वाले है।