एनसीसी कैडटो के भोजन भत्ते की दरो में वृद्धि

0
698
nitish

बिहार कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय मेें संपन्न हुई मंत्री परिषद की बैठक मेें कई अह्म फैसला लिए गए, एनसीसी कैडेट और अंशकालिन अधिकारियों को अन्य प्रशिक्षण शिविर आयोजन के दौरान जो पूर्व में भोजन भत्ते दिए जाते है, उसके दरो में अभिवृद्वि की स्वीकृति दी गई है, किशनगंज के पोठिया स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा0 विनय कुमार लाल अनाधिकृत रुप से 11 फरवरी 2012 से ड्यिूटी से नदारद है, उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की अनुशंसा स्वास्थ सचिव के सचिव से करने का निर्णय दिए गए, सीएम ने कैबिनेट में आए प्रस्ताव जगजीवन राम संसदीय अध्ययन और राजनीति शोध संस्थान नियमावली 2020 के प्रारुप पर भी स्वीकृती दे दी है। सीएम ने पंचायती राज संस्थानो तथा नगर निकाय के अंतर्गत नियुक्त शिक्षको और पुस्तकालयध्यक्षो के सेवा शर्तो में सुधार के लिए गठित समिति को पुर्नरगठन का आदेश दिए। बैठक में सभी विभाग के मंत्री मौजूद थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here