जल्द होगी तीनो से पूछताछ
मुंबई में ड्रग केस में एक और बड़ा खुलासा होने वाला है, तीन बड़े अभिनेत्रियों के जब्त गई मोबाइलो से एनसीबी को कई सुराग हाथ लगे है, एनसीबी ने फिलहाल तीनो अभिनेत्रियो दीपीका, सारा और श्रद्धा की मोेबाइल को सर्विसलांस पर रखा है, एनसीबी बहुत जल्द ही मुंबई में बड़ा धमाका करेगी। एनसीबी सूत्रो की माने तो ड्रग केस में एस और आर नाम के दो बड़े स्टार का नाम सामने आए है, ए नाम का स्टार दोनो से कद में कम है, पूछताछ के लिए तीनो को बहुत जल्द बुलाया जाएगा। वैसे इस मामले में कुछ और बड़े नाम आए है, जिसकी सत्यापन की जा रही है।